Thursday, March 24, 2016

वात्सल्य और वासना

जिस देश में बेटी और बहुएं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुले-आम रंग खेलती हैं, नृत्य करती हैं, उस देश के लिए कहा जाता है यहाँ की संस्कृति में खुलापन नहीं है। लेकिन समस्या यह है कि इस देश के वामपंथियों को खुलेपन के नाम पर नग्नता चाहिए। वात्सल्य और वासना में इनको अंतर नहीं समझ आता। हे राम...

Wednesday, March 2, 2016

भारत में आजादी?

भारत में आजादी? जब छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 76 जवान को नक्सली मार देते हैं तो जेएनयू में कन्हैया कुमार के वैचारिक साथी जश्न मनाते हैं। आज भी एक नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए... शायद उसी का जश्न मनाने के लिए कन्हैया 'भारत में आजादी' मांग रहा है। कन्हैया, अगर तुम भारत में ऐसी आजादी चाहते हो तो वह तुम्हें नहीं मिल सकती बेहतर होगा कि तुम भारत से आजाद हो जाओ