Wednesday, August 14, 2013
कौन हैं कृष्ण?
कौन हैं कृष्ण, जिसने बचपन जिया तो ऐसा कि आज हजारों साल बाद भी कोई नन्हा बालक शैतानी करता है तो माँ कहती है कि देखो कान्हा जैसा दिख रहा है। जिसने प्रेम किया तो ऐसा कि आज भी जब कोई 17 साल का लड़का अपनी प्रेमिका को उसकी बालकनी में देखने के लिए घर के नीचे चक्कर लगाता है तो पड़ोसी कहते हैं कि देखो कैसा कन्हैया बना फिर रहा है। जो मित्र बना तो ऐसा कि राजा के तौर पर अपनी चतुरंगिणी सेना को अपनी मित्रता के लिए विरोधियों के साथ भेज दिया। जिसने निष्पक्षता दिखाई तो ऐसी कि अधर्म का साथ देने वाले कौरवों को भी युद्ध करने का पूरा अवसर दिया। जिसने ज्ञान दिया तो गीता जैसा जिस पर हजारों नोबेल पुरस्कार न्योछावर हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)